नगर कोतवाली क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन कर मुर्गे बेच रहे 5 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक जिस जगह पर मुर्गे बेचे जा रहे थे, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। नगर कोतवाल विष्णु कौशिक ने बताया कि पुलिस टीम रविवार को ट्रक यूनियन पहुंची गश्त के दौरान रेड मॉल के पीछे भीड़ लगी मिली। पास जाकर देखा तो वहां कुछ लोग मुर्गे बेच रहे थे। पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त लोग सामूहिक रूप से खड़े होकर साफ-सफाई, सुरक्षा एवं लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके कारण संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना थी। आरोपियों की पहचान इस्लामनगर निवासी तनवीर, अखलाक व सिराजुद्दीन, मोती मस्जिद कैला भट्ठा निवासी रियाजुद्दीन, नासिर निवासी आशियाना सिटी लोनी के रूप में हुई। सभी के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लॉक डाउन में भीड़ लगाकर बेच रहे थे मुर्गा, 5 गिरफ्तार
• Rajender Singh